देश

रेलवे को बंपर कमाई, अप्रैल-नवंबर में पैसेंजर सेगमेंट से रेवेन्यू 76% बढ़ा

माल ढुलाई के साथ रेल यात्रियों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है. चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों में रेलवे की यात्री किराये से आने वालू कमाई में जोरदार इजाफा हुआ है. दरअसल, रेलवे ने अप्रैल से नवंबर के बीच पैसेंजर सेगमेंट से रेवेन्यू में 76 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. रेलवे ने शुक्रवार को बयान में यह जानकारी दी.

पीटीआई के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीने में रेलवे की कुल अनुमानित 43,324 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 24,631 करोड़ रुपये रहा था. रिजर्व्ड पैसेंजर सेगमेंट में एक अप्रैल से 30 नवंबर के बीच टिकट बुक कराने वाले यात्रियों की कुल संख्या 10 फीसदी बढ़कर 53.65 करोड़ हो गई पिछले साल इसी अवधि में यह 48.60 करोड़ रही थी.

वहीं रिजर्व्ड पैसेंजर सेगमेंट से प्राप्त रेवेन्यू रिपोर्टिंग पीरियड के दौरान 50 फीसदी बढ़कर 34,303 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी अवधि में यह 22,904 करोड़ रुपये रहा था.

माल ढुलाई से 8 महीनों में हुई ₹1,05,905 करोड़ की कमाई
कोरोना काल में चुनौतियों के बावजूद भारतीय रेलवे ने रिकॉर्ड बनाया है. रेलवे की माल ढुलाई (Freight Loading) और उससे होने वाली आय चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों में पिछले साल के स्तर को पार कर गई है. रेलवे ने गुरुवार को यह जानकारी दी थी. रेलवे ने एक बयान में कहा था कि अप्रैल-नवंबर 2022 की अवधि में उसने 97.87 करोड़ टन माल की ढुलाई की जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 90.31 करोड़ टन था. इस तरह रेलवे की माल ढुलाई में इस दौरान 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.