देश

हफ्ते भर में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें कितने रुपये हुआ महंगा

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई है. वहीं चांदी भी महंगी हुई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 804 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्द की गई है जबकि चांदी के भाव में 2324 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (28 नवंबर से 2 दिसंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 52,852 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 53,656 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 62,110 से बढ़कर 64,434 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
28 नवंबर, 2022- 52,852 रुपये प्रति 10 ग्राम
29 नवंबर, 2022- 52,775 रुपये प्रति 10 ग्राम
30 नवंबर, 2022- 52,777 रुपये प्रति 10 ग्राम
01 दिसंबर, 2022- 53,181 रुपये प्रति 10 ग्राम
02 दिसंबर, 2022- 53,656 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
28 नवंबर, 2022- 62,110 रुपये प्रति किलोग्राम
29 नवंबर, 2022- 61,685 रुपये प्रति किलोग्राम
30 नवंबर, 2022- 61,900 रुपये प्रति किलोग्राम
01 दिसंबर, 2022- 63,203रुपये प्रति किलोग्राम
02 दिसंबर, 2022- 64,434 रुपये प्रति किलोग्राम

FY23 के पहले 7 महीने में सोने का आयात 17% घटकर 24 अरब डॉलर पर
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह (अप्रैल-अक्टूबर) में 17.38 फीसदी घटकर 24 अरब डॉलर रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 29 अरब डॉलर रहा था. आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में सोने का आयात पिछले साल के समान महीने की तुलना में 27.47 फीसदी घटकर 3.7 अरब डॉलर रह गया है. इसी तरह अक्टूबर में चांदी का आयात भी 34.80 फीसदी घटकर 58.5 करोड़ डॉलर रह गया. हालांकि, अप्रैल-अक्टूबर में चांदी का आयात बढ़कर 4.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.52 अरब डॉलर था.