देश

EPFO पोर्टल पर कैसे चेक करें पेंशन स्टेटस? घर बैठे मिलेगी जानकारी, नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर, जानिए प्रोसेस

हर कर्मचारी जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में अपनी सैलरी से योगदान देता है वह रिटायरमेंट के बाद पेंशन का पात्र होता है. जब कर्मचारी पेंशन योजना (EPD) में पेंशनभोगी रिटायर हो जाते हैं तो उन्हें 12 अंकों का पेंशन भुगतान आदेश (PPO) नंबर आवंटित किया जाता है. यह पीपीओ कोड प्रत्येक कर्मचारी भविष्य निधि ग्राहक या पेंशनभोगी के लिए यूनिक होता है और केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय के साथ किए जाने वाले हर कम्युनिकेशन के लिए रेफरेंस नंबर के तौर पर काम करता है.

12 अंकों के पीपीओ नंबर की मदद से ईपीएस सब्सक्राइबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट पर अपनी पेंशन स्थिति की जांच कर सकते हैं. आइये जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस…

EPFO पोर्टल पर कैसे चेक करें पेंशन स्टेटस?

  • पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं
  • ईपीएफओ होमपेज पर ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ के तहत ‘Pensioners’ Portal’ पर क्लिक करें
  • यहां एक नया पेज ‘Welcome to Pensioners’ पोर्टल दिखाई देगा.
  • बाएं पैनल पर ‘Know Your Pension Status’ के विकल्प पर क्लिक करें.
  • ‘Issued Office’ ड्रॉपडाउन के तहत अपना कार्यालय स्थान चुनें
  • अपनी ऑफिस आईडी और पीपीओ नंबर दर्ज करें और फिर ‘Get Status’ विकल्प पर क्लिक करें.

 है PPO नंबर और इसे कैसे पाएं?

प्रत्येक पेंशनभोगी कर्मचारी को पीपीओ नंबर दिया जाता है. इसके पहले पांच अंक पीपीओ जारी करने वाले प्राधिकरण के कोड नंबर को इंगित करते हैं, अगले दो अंक जारी करने के वर्ष को इंगित करते हैं, अगले चार अंक पीपीओ की अनुक्रमिक संख्या को दर्शाते हैं और अंतिम अंक कंप्यूटर के उद्देश्य के लिए एक चेक अंक है.

जब आप पेंशन के लिए आवेदन करते हैं या वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करते हैं तो 12 अंकों का पीपीओ नंबर आवश्यक होता है. दरअसल, पीपीओ नंबर के बिना पीएफ खाते को एक बैंक शाखा से दूसरी शाखा में स्थानांतरित करना संभव नहीं है. कोई भी ईपीएफ पेंशनर बैंक अकाउंट नंबर या पीएफ नंबर का इस्तेमाल कर पीपीओ नंबर हासिल कर सकता है.

  1. ‘वेलकम टू पेंशनर्स’ पोर्टल पेज पर ‘Know Your PPO No.’ पर क्लिक करें.
  2. या तो बैंक खाता संख्या या सदस्य आईडी (पीएफ नंबर) जमा करें.
  3. सफल सबमिशन के बाद स्क्रीन पर एक पीपीओ नंबर दिखाई देगा.