देश

दबाव में भी बाजार ने बनाई बढ़त, सेंसेक्‍स और निफ्टी चढ़े, इन शेयरों में दिख रहा उछाल

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने गुरुवार को ग्‍लोबल मार्केट के दबाव के बावजूद बढ़त बनाई और लगातार चार दिन से जारी गिरावट के सिलसिले को तोड़ दिया. आज ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट जारी है, लेकिन घरेलू निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है. निवेशकों ने शुरुआती कारोबार में ही खरीदारी शुरू कर दी जिससे बाजार में बढ़त दिख रही है.

सेंसेक्‍स आज सुबह 93 अंकों की तेजी के साथ 62,504 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 10 अंकों की बढ़त के साथ 18,571 पर खुला और कारोबार शुरू किया. पिछले चार सत्रों से मुनाफावसूली कर रहे निवेशकों ने आज खरीदारी पर जोर दिया, जिससे बाजार शुरुआती बढ़त बनाने में कामयाब रहा. हालांकि, निवेशकों ने बाद में हाथ खींच लिए जिससे सुबह 9.35 सेंसेक्‍स 50 अंकों की बढ़त के साथ 62,461 पर आ गया, जबकि निफ्टी 9 अंकों की तेजी के साथ 18,570 पर ट्रेड करने लगा.

इन शेयरों में दिख रही तेजी
आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही Larsen and Toubro, Eicher Motors, Bajaj Finserv, M&M और Apollo Hospitals जैसी कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया और लगातार खरीदारी से ये स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Kotak Mahindra Bank, SBI Life Insurance, Tata Motors, HDFC Life और TCS जैसी कंपनियों में बिकवाली चल रही जिससे ये स्‍टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में चले गए हैं.

 

किस सेक्‍टर में ज्‍यादा तेजी
आज के कारोबार को सेक्‍टरवार देखें तो सबसे ज्‍यादा तेजी निफ्टी पीएसबी में दिख रही है. आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद सरकारी बैंकों के सेक्‍टर में 1 फीसदी का उछाल दिख रहा है. आज के कारोबार में सिर्फ आईटी और फार्मा सेक्‍टर में ही गिरावट दिख रही, बाकी सभी सेक्‍टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. आज बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी 0.4 फीसदी की तेजी दिख रही है.

आज व्‍यक्तिगत रूप से सबसे ज्‍यादा परफॉर्म करने वाले स्‍टॉक में त्रिवेणी इंजीनियरिंग के शेयर शामिल रहे. इन शेयरों में आज शुरुआती कारोबार के दौरान ही 5 फीसदी का उछाल दिख रहा है.