देश

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में LAC के पास भारत और चीनी सेना में झड़प, दोनों ओर के सैनिकों को मामूली चोट

चीन के सैनिक (पीएलए) अपनी उकसावे वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहे. उन्होंने एक बार फिर से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का उल्लंघन करने की कोशिश की, जिसका भारतीय सेना के बहादुर जवानों ने करारा जवाब दिया. दरअसल, चीन के सैनिक बीते 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलएसी को पार करने की कोशिश की, जिसका भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता से मुकाबला किया. इस दौरान भारत और चीन के सैनिकों में हल्की झड़प हो गई. आमने-सामने की लड़ाई में दोनों पक्षों के कुछ जवानों को मामूली चोटें आईं. इसके बाद दोनों पक्ष तुरंत इलाके से हट गए.

एलएसी पर तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर सेना के सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्ष तुरंत क्षेत्र से पीछे हट गये थे. सूत्रों ने बताया कि भारतीय कमांडर ने तवांग सेक्टर में एलएसी पर झड़प के बाद शांति बहाल करने के लिए चीनी समकक्ष के साथ ‘फ्लैग बैठक’ की.

सूत्रों ने कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर में एलएसी के साथ कुछ क्षेत्रों में अलग-अलग धारणाएं हैं, जिसमें दोनों पक्ष अपने दावे की सीमा तक क्षेत्र में गश्त करते हैं. 2006 से यह चलन रहा है. 09 दिसंबर 2022 को, पीएलए के सैनिकों ने तवांग सेक्टर में एलएसी पर आ पहुंचे, जिसका हमारे सैनिकों ने कड़ा मुकाबला किया. आमने-सामने की हल्की झड़प में दोनों ओर के कुछ जवानों को मामूली चोटें भी आईं.’

सूत्र ने बताया कि तवांग सेक्टर में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय सेना के कम से कम 6 सैनिक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया. सूत्र ने कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर में एलएसी से सटे अपने दावे वाले कुछ क्षेत्रों में दोनों पक्ष गश्त करते हैं. यह सिलसिला 2006 से जारी है.’