देश

फेड रिजर्व के ब्‍याज दरें बढ़ाने का असर- सेंसेक्‍स 254 अंक टूटा, आज कहां हो रही बिकवाली

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में दो सत्रों से जारी तेजी पर आज विराम लग गया और शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्‍स-निफ्टी टूट गए. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्‍याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी करने का असर आज दुनियाभर के शेयर बाजारों पर दिखा. ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट से घरेलू निवेशकों का सेंटिमेंट भी प्रभावित हुआ, जिससे वे मुनाफावसूली पर उतर आए.

सेंसेक्‍स आज सुबह 148 अंकों के नुकसान के साथ 62,530 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 46 अंक टूटकर 18,614 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. बाजार में शुरुआती गिरावट देख निवेशकों ने बिकवाली पर ज्‍यादा जोर दिया और लगातार मुनाफावसूली से सेंसेक्‍स-निफ्टी और गिरते चले गए. सुबह 9.35 बजे सेंसेक्‍स 154 अंक टूटकर 62,224 पर आ गया, जबकि निफ्टी 73 अंकों के नुकसान के साथ 18,588 पर ट्रेडिंग करने लगा.