छत्तीसगढ़

भिलाईनगर । छत्तीसगढ़ सरकार के संस्कृति विभाग की संस्था पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सृजनपीठ द्वारा गुरू बाबा घासीदास की स्मृति में एक वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया

भिलाईनगर । छत्तीसगढ़ सरकार के संस्कृति विभाग की संस्था – पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सृजनपीठ द्वारा भिलाई नगर स्थित अपने सृजनपीठ परिसर में छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह और महान समाज सुधारक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुरातत्व और संस्कृति कर्मी श्री राहुल कुमार सिंह ,विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ के इंटैक संयोजक अरविंद मिश्रा और लेखक, पत्रकार एवं इतिहासकार आशीष सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत भाषण बख़्शी सृजनपीठ के अध्यक्ष ललित कुमार ने दिया। आयोजन में भारत विभूति आल्हा गायन दल के नारायण चंद्राकार एवं टीम ने वीर नारायण सिंह पर केन्द्रित आल्हा और रंगकर्मी राकेश तिवारी ने वीर नारायण सिंह पर बसदेवा गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार श्री डी.पी. देशमुख ने और आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पत्रकार शिवनाथ शुक्ल ने किया। इस अवसर पर डॉ. नलिनी श्रीवास्तव, अविनाश सिपाहा, सुशील यादव, त्रयम्बक राव साटकर, प्रदीप भट्टाचार्य, ओमप्रकाश जायसवाल, सहदेव देशमुख, पुन्नू यादव, कमलेश वर्मा, डॉ.चंद्रशेखर शर्मा , संजीव तिवारी, शुचिब भवि, डॉ. नौशाद सिद्दीकी , टी.एन. कुशवाहा, संध्या श्रीवास्तव, ज्ञानिक राम साहू, नीलम जायसवाल,विजय वर्तमान, शरद कोकास, मुहम्मद जाकिर हुसैन और सनत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार ,पत्रकार और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।