छत्तीसगढ़

शोक समाचार : छत्तीसगढ़ के प्रथम पत्रकार स्वर्गीय पंडित माधवराव सप्रे के प्रपौत्र डॉ. अशोक सप्रे का पुणे में निधन

छत्तीसगढ़ के प्रथम पत्रकार स्वर्गीय पंडित माधवराव सप्रे के प्रपौत्र डॉ. अशोक सप्रे का पुणे में कल निधन हो गया। वह भौतिकी के प्राध्यापक रह चुके थे । पंडित माधवराव सप्रे द्वारा वर्ष 1900 में पेण्ड्रा से शुरू की गयी मासिक पत्रिका ‘छत्तीसगढ़ मित्र’ का वर्तमान में रायपुर से पुनर्प्रकाशन हो रहा है। डॉ. अशोक सप्रे इसके सम्पादक मंडल के वरिष्ठ सदस्य थे। उनके निधन की सूचना आज ‘छत्तीसगढ़ मित्र’ के सम्पादक और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुधीर शर्मा से मिली है।
डॉ. सुधीर ने लिखा है –“सप्रे साहित्य और ‘छत्तीसगढ़ मित्र ‘को सन 2000 के बाद पुनर्प्रकाश में लाने का श्रेय डॉ अशोक सप्रे जी को है। आपने ही वैभव प्रकाशन को महती जिम्मेदारी दी। उन्होंने मुझे ‘छत्तीसगढ़ मित्र’ के पुनर्प्रकाशन की स्वीकृति दी और अधिकार मुझे सौंपा।पंडित माधवराव सप्रे रचित ‘हिंदी दासबोध’ और ‘ महाभारत मीमांसा’ जैसे ग्रंथों का आपने अथक मेहनत से हमारे साथ सम्पादन किया।डॉ अशोक सप्रे भौतिकी के प्राध्यापक थे। पर उनकी हिंदी बहुत अच्छी थी। पं माधवराव सप्रे साहित्य एवं शोध केंद्र के अध्यक्ष के रूप में अनेक आयोजन उनके नेतृत्व में किए गये। मुझे सचिव बनाकर पं माधवराव सप्रे की सेवा का सौभाग्य दिया।छत्तीसगढ़ मित्र परिवार अत्यंत दुखी है। पं माधवराव सप्रे की सुयोग्य पीढ़ी के रूप में आप मिसाल थे। विनम्र नमन”

About the author

NEWSDESK