देश

मोदी सरकार ने किया ‘वन रैंक वन पेंशन’ का रिवीजन, 25 लाख से ज्यादा पेंशनरों को होगा फायदा

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को ‘वन रैंक वन पेंशन योजना’ का फिर से रिवीजन किया है. इसमें पहले 20 लाख 60 हजार 220 पेंशनर को जो लाभ मिलता था, 1 जुलाई से 2014 से अब इसकी संख्या 25 लाख से ज्यादा हो जाएगी. कैबिनेट से इसकी मंजूरी दे दी है.

सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा, “केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ के तहत रक्षा कर्मियों, पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन में अगले संशोधन को मंजूरी दी.” केंद्र सरकार द्वारा किए गए इस रिवीजन के बाद 30 जून 2019 तक रिटायर होने वाले जवान इस योजना के अंतर्गत आ जाएंगे.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘1.7.2014 के बाद हुए सेवानिवृत्त हुए सुरक्षा कर्मियों को मिलाकर ‘वन रैंक वन पेंशन’ के लाभार्थियों की संख्या 25,13,002 पर पहुंच गई है. 1.4.2014 से पहले यह संख्या 20,60,220 थी. इससे सरकार पर अतिरिक्त भार 8,450 करोड़ रुपए का पड़ेगा.”

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जिन रक्षा कार्मिकों ने 1.7.2014 के बाद अपनी इच्छा से रियारमेंट लिया है उन्हें यह लाभ नहीं मिलेगा.