देश

सोना हुआ महंगा, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानिए वेडिंग सीजन में अब कहां पहुंचे भाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली. दस ग्राम सोना महंगा होकर 54,721 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में भी तेजी आई है और अब यह 69,050 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 121 रुपये बढ़कर 54,721 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इस दौरान चांदी 100 रुपये की तेजी के साथ 69,050 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

नवंबर में जेम्स और ज्वेलरी निर्यात 12 फीसदी बढ़कर 19,855 करोड़ रुपये पर
गौरतलब है कि इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) के मुताबिक, नवंबर में जेम्स और ज्वेलरी निर्यात एक साल पहले की तुलना में 11.83 फीसदी बढ़कर 19,855.17 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले नवंबर, 2021 में जेम्स और ज्वेलरी का कुल निर्यात 17,755.28 करोड़ रुपये रहा था.