देश

आज से शुरू होगी NEET PG 2023 के आवेदन प्रक्रिया, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) आज यानी 5 जनवरी से पोस्ट ग्रेजुएट या NEET PG 2023 के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया (NEET PG 2023 Registration) शुरू हो सकती है. आवेदन प्रक्रिया 3 बजे से शुरू होगी. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा (NEET PG 2023 Exam) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://natboard.edu.in/ पर क्लिक करके भी NEET PG 2023 के लिए आवेदन (NEET PG 2023 Registration) कर सकते हैं. NEET PG 2023 5 मार्च को निर्धारित है. रिजल्ट (NEET PG Result 2023) 31 मार्च तक घोषित किए जाएंगे. बता दें कि देश में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित की जाती है. योग्यता, परीक्षा शुल्क आदि के बारे में अधिक जानकारी सूचना बुलेटिन में दी जाएगी, जिसे आज जारी किया जाएगा. NEET PG 2023 की विस्तृत नोटिफिकेशन अभी आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध नहीं है.

इस बीच, नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने नेशनल एक्ज़िस्ट टेस्ट (NExT) के लिए ड्राफ्ट नियमों की घोषणा की है. यह अंततः NEET PG परीक्षा की जगह लेगा. एक नया बोर्ड यानी बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ‘प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा