देश

12 और 13 जनवरी को होगा वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट, 120 देशों से वर्चुअली जुड़ेंगे प्रतिनिधि

विदेश सचिव विनय क्वात्रा (Foreign Secretary Vinay Kwatra) ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि 12 और 13 जनवरी 2023 को एक विशेष वर्चुअल शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस शिखर सम्मेलन को ‘द वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ कहा जाएगा, जिसका विषय ‘आवाज की एकता, उद्देश्य के लिए एकता’ है. उन्‍होंने कहा कि इस समिट के लिए 120 से अधिक देशों को आमंत्रित किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि यह पहल अनिवार्य रूप से वैश्विक दक्षिण के देशों को एक साथ लाने और मुद्दों की एक पूरी श्रृंखला में एक साझा मंच पर उनके दृष्टिकोण को साझा करने की परिकल्पना करता है.

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि यह पहल पीएम नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के विजन से प्रेरित है. यह भारत के ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के दर्शन पर भी आधारित है