देश

फालतू खर्च नहीं, बड़े काम की चीज है होम इंश्योरेंस, नहीं भरोसा तो जान लीजिए इसकी खूबियां

होम इंश्योरेंस होने पर अगर आपके घर को कोई क्षति पहुंचती है तो उसकी मरम्मत के लिए बैंक आपको पैसे देगा. इसमें कई तरह की दुर्घटनाओं से आपको कवर मिलता है.

अगर आप अच्छे कॉम्प्रिहेंसिव कवर का चुनाव करते हैं तो आपके घर के ढांचे के साथ-साथ उसमें रखे सामान का भी बीमा आपको मिलता है. इसका प्रीमियम कुछ ज्यादा होता है.

अच्छे इंश्योरेंस प्लान्स में प्राकृतिक आपदा, डकैती, आगजनी, दंगों, आतंकवादी गतिविधियों व अन्य किसी कारण से आपके घर को क्षति पहुंचती है तो आपको बीमा मिलेगा

इसमें आपके घर में खड़े वाहन, घर के अंदर रखे सामान, गहने व कीमती धातू आदि को भी कवर किया जाता है. हालांकि, प्लान आपको अपनी जरूरत के हिसाब से ही चुनना चाहिए

आप हमेशा वही प्लान चुने जो आपके भूगौलिक परिस्थिति और माहौल के अनुकूल हो. जैसे किसी ऐसे क्षेत्र में बाढ़ से क्षति का कवर लेना का कोई मतलब नहीं बनता जहां कोई बड़ी नदी या आसपास में समुद्र न हो.