देश

बढ़त पर खुलकर लुढ़का बाजार, Tata Steel और UltraTech में हो रही खरीदारी

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने बुधवार सुबह ग्‍लोबल मार्केट के दबाव के बावजूद कारोबार की शुरुआत तो बढ़त के साथ की थी, लेकिन जल्‍द ही बिकवाली हावी हो गई और सेंसेक्‍स-निफ्टी में गिरावट दिखने लगी. अनुमान था कि आज बाजार में बढ़त रहेगी लेकिन अमेरिका और एशिया के अन्‍य बाजारों में आई गिरावट का असर निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिख रहा है.

सेंसेक्‍स आज सुबह 20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 60,135 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 7,924 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. ऐसा लग रहा था कि बाजार आज पिछले सत्र में हुए नुकसान की भरपाई कर लेगा, लेकिन थोड़ी देर बाद ही निवेशकों का सेंटिमेंट बदल गया और वे मुनाफावसूली पर उतर आए. इससे सुबह 9.40 बजे सेंसेक्‍स 282 अंक गिरकर 59,833 पर कारोबार करने लगा और निफ्टी 75 अंक टूटकर 17,909 पर आ गया

आज के टॉप गेनर शेयर
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Hindalco Industries, Tata Steel, JSW Steel, UltraTech Cement और Power Grid Corp जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और इन शेयरों की जमकर खरीदारी की, जिससे ये स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Bharti Airtel, HDFC, HUL, Tata Consumer Products और Divis Labs जैसी कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ बिकवाली चल रही जिससे ये स्‍टॉक टॉप लूजर बन गए

किस सेक्‍टर में गिरावट
आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखें तो निफ्टी आईटी, मीडिया और मेटल में 0.5 फीसदी तक तेजी दिख रही है, जबकि एफएमसीजी और रियल्‍टी इंडेक्‍स में 0.2 फीसदी की गिरावट है. आज निफ्टी स्‍मॉलकैप 100 और मिडकैप 100 पर भी उछाल दिख रहा है.