देश

भिलाई शहर के हृदय स्थल नेहरू नगर में स्थित काली बाड़ी प्रांगण में सात दिवसीय आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ

भिलाई शहर के हृदय स्थल नेहरू नगर में स्थित काली बाड़ी प्रांगण में सात दिवसीय आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में आज दिनांक 10/01/2023 दिन -मंगलवार को कथा के दूसरे दिन श्रीधाम वृन्दावन से पधारे श्रद्धेय हरिनारायण भारद्वाज जी द्वारा परम धर्म और धर्म का आशय विस्तार से बताया गया।
परम धर्म में प्रकृति पर दया करना, सभी प्राणियों में भगवान को देखना ही परम धर्म है, जबकि धर्म एक ही है और वह है सनातन धर्म।इस प्रकार सनातन धर्म के 10 सूत्रों का वर्णन किया गया।
भागवताचार्य द्वारा कथा एक महत्वपूर्ण बात कही है कि इस संसार में मां ही एक है जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है।
आज द्वितीय दिवस के आयोजित कथा में आयोजक गण सुचित्रा रानी त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी,सुधा पाठक अपने अन्य सहयोगियों के साथ पूरा समय कथा स्थल पर उपस्थित रहे एवं समीपवर्ती क्षेत्र/मोहल्ले के प्रभु भक्तों एवं श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर भागवत कथा का श्रवण कर मानव जीवन को कृतार्थ करने का आग्रह किया गया।