देश

उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 147 अंक टूटा, 17,850 के पार बंद हुआ निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गुरुवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आज एनर्जी, पीएसई और बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला. एमएमसीजी, इंफ्रा और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 147.47 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 59,958.03 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी (Nifty) 37 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 17858.20 के स्तर पर बंद हुआ है.

आज के कारोबार में SBI Life Insurance, UltraTech Cement, Larsen, Toubro, HCL Technologies और Dr Reddy’s Laboratories निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Divis Labs, Reliance Industries, BPCL, Axis Bank और Tata Motors निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

बुधवार को लाल निशान के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 9.98 अंक (0.02 फीसदी) टूटकर 60,105.50 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 18.45 अंक (0.10 फीसदी) लुढ़ककर 17895.70 पर पहुंच गया था.

पाकिस्तान की वृद्धि दर 2022-23 में सुस्त पड़कर 2% पर आएगी: विश्व बैंक
विश्व बैंक ने चालू साल (2022-23) में पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर घटकर 2 फीसदी पर आने का अनुमान लगाया है. यह जून, 2022 के अनुमान से 2 फीसदी अंक कम है. विश्व बैंक की वैश्विक आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा गया है कि भीषण बाढ़ और वैश्विक वृद्धि दर में गिरावट की वजह से पाकिस्तान की वृद्धि दर पूर्व में लगाए गए अनुमान से कम रहेगी. पाकिस्तान के ‘डॉन’ अखबार ने बुधवार को एक रिपोर्ट में कहा कि विश्व बैंक की यह रिपोर्ट लंबे समय तक चलने वाली तेज सुस्ती की ओर इशारा करती है.