देश

सर्दी में ‘जकड़’ गया रेलवे ट्रैक, आज नहीं चलेंगी 318 ट्रेनें, 11 गाडि़यों को बदलना पड़ा रास्‍ता

उत्‍तर भारत शीत लहर की चपेट में है. कड़ाके की ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. भयंकर ठंड में रोज बड़ी संख्‍या में ट्रेनों के रद्द होने से रेलयात्रियों की परेशानियां और बढ़ गई हैं. आज बुधवार 18 जनवरी को भी रेलवे (Indian Railway) ने 318 ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train list 18 Jan 2023 ) कर दिया है. कल 361 ट्रेनें कैंसिल हुई थी. जम्‍मू, पंजाब, हरियाणा, यूपी और बिहार और बंगाल में आने-जाने वाली ट्रेनें ज्‍यादा रद्द हुई हैं.

भारतीय रेलवे की वेबसाइट के अनुसार, आज 284 ट्रेनों को पूर्णत: रद्द कर दिया गया है. वहीं, 33 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. 15 ट्रेनों को आज रिशैड्यूल भी किया है. 11 ट्रेनों को उनके निर्धारित रूट के बजाय रास्‍ता बदलकर चलाया जा रहा है. आपको बता दें कि ट्रेन कैंसिल होने पर यात्री अपनी टिकट का पैसा वापस ले सकता है. इसके अलावा ट्रेन लेट होने पर रेलवे यात्रियों को खाना भी मुहैया कराता है.

रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनें
आज रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में ऊंचाहार एक्सप्रेस चंडीगढ़- प्रयागराज संगम,14005 लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी – आनंद विहार टर्मिनल, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम-चंडीगढ़, 12873 झारखंड एक्सप्रेस हतिया – आनंद विहार टर्मिनल, 12572 हमसफ़र एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – गोरखपुर, 00402 नई दिल्ली – नई गुवाहाटी, 01605 पठानकोट – ज्‍वालामुखी रोड, 04030 फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 22532 मथुरा जंक्शन- छपरा, 22406 गरीब रथ आनंद विहार टर्मिनल – भागलपुर, 18104 जालिनवाला बाग एक्सप्रेस अमृतसर जंक्शन – टाटानगर, 15904 चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़ और 14510 बठिंडा – अंबाला कैंट जंक्शन शामिल हैं.

ऑनलाइन देखें स्‍टेटस
इंडियन रेलवे व IRCTC की वेबसाइट तथा NTES ऐप पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्‍ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी देख सकते हैं. ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 प‍र जाना होगा. इंडियन रेलवे की वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी लेने का तरीका ये है…

ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
अब कैप्‍चा भरें.
अब आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन मिलेगा.
इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.