देश

EPFO: अब नहीं लगाने होंगे ईपीएफओ दफ्तर के चक्कर, कई सुविधाएं हुईं ऑनलाइन, एक ही ऐप पर मिलेगा सबकुछ

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ट्विटर पर कुछ सेवाओं को ऑनलाइन शुरू करने की घोषणा की है. ईपीएफओ की इस नई पहल से विशेष रूप से पेंशनर्स को फायदा मिलेगा. इन ऑनलाइन सेवाओं को ग्राहकों के लिए घर बैठे ही ज्यादा सेवाएं उपलब्ध कराने के मकसद से लाया जा रहा है.

आपको बता दें कि देश के लाखों पेंशनर्स ईपीएफओ से जुड़े हुए हैं. इससे जुड़े कामकाज के लिए सीनियर सिटीजन को पहले दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. वहीं, अब ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन हो जाने से उन्हें घर बैठे यह सुविधा मिल रही है. आइए जानते हैं ईपीएफओ की ऑनलाइन सेवाओं के बारे में.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ट्विटर पर कुछ सेवाओं को ऑनलाइन शुरू करने की घोषणा की है. ईपीएफओ की इस नई पहल से विशेष रूप से पेंशनर्स को फायदा मिलेगा. इन ऑनलाइन सेवाओं को ग्राहकों के लिए घर बैठे ही ज्यादा सेवाएं उपलब्ध कराने के मकसद से लाया जा रहा है.

आपको बता दें कि देश के लाखों पेंशनर्स ईपीएफओ से जुड़े हुए हैं. इससे जुड़े कामकाज के लिए सीनियर सिटीजन को पहले दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. वहीं, अब ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन हो जाने से उन्हें घर बैठे यह सुविधा मिल रही है. आइए जानते हैं ईपीएफओ की ऑनलाइन सेवाओं के बारे में.
क्या काम करता है ईपीएफओ?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) कर्मचारियों के एक रिटायर्मेंट प्लान कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) को मैनेज करता है. ईपीएफ योजना में कर्मचारी और उसकी कंपनी हर महीने बराबर राशि का योगदान करते हैं. यह राशि मूल वेतन और महंगाई भत्ते की 12 फीसदी होती है. वहीं कंपनी के योगदान का 8.33 फीसदी हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के लिए जाता है.

About the author

NEWSDESK