देश

गणतंत्र द‍िवस के मद्देनजर रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, आज से इन खास स्‍टेशनों पर पार्सल सेवाएं बंद, जानें कब तक रहेगी निलंबित

णतंत्र दिवस समारोह (Republic Day) के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था (Republic Day Celebration Security Arrangement) को ध्यान में रखते हुए नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) के द‍िल्‍ली ड‍िव‍ीजन की ओर से अहम फैसला ल‍िया गया है. द‍िल्‍ली ड‍िव‍ीजन के अंतर्गत आने वाले 6 खास रेलवे स्‍टेशनों (Railway Sations) पर पार्सल बुक‍िंग (Parcel booking) आदि की सेवाओं को 26 जनवरी तक निलंबित रखने का न‍िर्णय ल‍िया है.

आज 23 जनवरी से 26 जनवरी तक द‍िल्‍ली ड‍िव‍ीजन के नई द‍िल्‍ली रेलवे स्‍टेशन, द‍िल्‍ली जंक्‍शन, आनंद व‍िहार टर्म‍िनल, द‍िल्‍ली सराय रोह‍िल्‍ला और आदर्श नगर रेलवे स्‍टेशन पर सभी प्रकार की पार्सल लेनदेन सेवाएं बंद रहेंगी.

नॉर्दन रेलवे के प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक द‍िल्‍ली ड‍िव‍ीजन के ज‍ि‍न छह स्‍टेशनों पर पार्सल लेनदेन सुव‍िधा प्रत‍िबंध‍ित की गई है उनमें लीज्ड एसएलआर, वीपी और डिमांड वीपीएस आद‍ि प्रमुख रूप से शाम‍िल है.

इन सभी सेवाओं को 26 जनवरी तक अस्‍थायी तौर पर निलंबित किया गया है. पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पार्सल पैकेज/पैकिंग से मुक्त रहेंगे. वहीं इन स्‍टेशनों (Railway Sations) पर लीज्ड एसएलआर और वीपी (मांग वीपी समेत) सहित आवक और जावक पार्सल ट्रैफिक दोनों पर प्रतिबंध लगाया गया है.