देश

सीवान से इंग्लैंड-अरब देशों में निर्यात होगा चीनी, शुगर मिल ने रेलवे को इतना किया भुगतान

बिहार के सीवान से अब इंग्लैंड और अरब देशों को चीनी निर्यात किया जाएगा. इसको लेकर सीवान रेलवे जंक्शन पर मालगाड़ी के वैगनों में चीनी लोड किया जा रहा है. सीवान जंक्शन के मालगोदाम से गत कई वर्षों के बाद मालगाड़ी चीनी की खेप लेकर दूसरे राज्यों में निर्यात के लिए निकलेगी. यह जिले सहित स्थानीय रेलवे के लिए गौरवान्वित करने वाला पल होगा. रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के कुल 42 वैगनों में 2,664 टन चीनी निर्यात के लिए लोड किया जा रहा है.

यह पहला मौका है जब सीवान रेलवे माल गोदाम से किसी समान को निर्यात के लिए विदेश भेजा जाएगा. सीवान रेलवे जंक्शन से चीनी का निर्यात करने के लिए सिधवलिया शुगर मिल ने रेलवे को 60,08,387 रुपये किराया का भुगतान किया है. यह सीवान स्टेशन के लिए एक उपलब्धि है. इससे सीवान रेलवे माल गोदाम का राजस्व बढ़ेगा.

इंग्लैंड व अरब देशों में चीनी की होगी सप्लाई

सिधवलिया चीनी मिल से चीनी को सीवान रेलवे जंक्शन से मालगाड़ी में लोड होने के बाद सीधे गुजरात के कांडला पोर्ट के लिए खेप लेकर रवाना होगी. इस चीनी को समुद्र मार्ग के जरिए इंग्लैंड और अरब देशों में सप्लाई के लिए भेजा जाएगा. यह पहली बार होगा कि गोपालगंज की चीनी सीवान से इंग्लैंड और अरब देशों के लिए जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार पहले सिघवलिया चीनी मिल की चीनी लोकल ही खपत कर दी जाती थी. लेकिन अब इसे सरकार की मदद से विदेशों तक पहुंचाया जा रहा है.