देश

दुनियाभर में जा रही नौकरी, भारत दे रहा रोजगार, इन सेक्टर्स में बढ़ी जॉब और पेशेवर लोगों की मांग

छंटनी की खबरों (Layoffs News) के बीच नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत की खबर आई है. जहां गूगल, ट्विटर, अमेजन समेत दिग्गज अमेरिकी कंपनियों ने लोगों से नौकरी छीनी है. वहीं, भारत में मेडिकल, फूड सर्विस, कंस्ट्रक्शन और एजुकेशन जैसे गैर-प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में (Demand for Non-Tech Jobs Grew) कुशल युवाओं की मांग बढ़ गई है.

ग्लोबल एम्पलॉयमेंट वेबसाइट इंडीड के मंथली डाटा के अनुसार, उसके प्लेटफॉर्म पर दिसंबर 2022 में सबसे ज्यादा दंत चिकित्सा या नर्सिंग जैसे चिकित्सा संबंधी क्षेत्रों में नौकरियों के आवेदन मांगे गए. इस रिपोर्ट के अनुसार, कारोबारी गतिविधियों के तेज होने से हालात बदल रहे हैं.

इन सेक्टर्स में बढ़ी नौकरियां
रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद खाद्य सेवाओं (8.8 प्रतिशत), निर्माण (8.3 प्रतिशत), आर्किटेक्ट (7.2 प्रतिशत), शिक्षा (7.1), थेरेपी (6.3 प्रतिशत) और विपणन (6.1 प्रतिशत) क्षेत्र की नौकरियों के विज्ञापन निकाले गए. रिपोर्ट में बताया गया है कि निर्माण और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में कोरोना काल के बाद कारोबार की स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है.

रिपोर्ट में कहा गया कि यहां तक कि कोरोना महामारी काल में लोगों को सबसे पहले नौकरी से निकालने वाले विपणन या मार्केटिंग क्षेत्र ने भी गति पकड़ ली है. पिछले साल ब्रांड्स ने ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाने के साथ-साथ व्यापार और बिक्री से मांग वृद्धि कराने के लिए विपणन की जरूत को समझा है.

जॉब देने के मामले में ये शहर रहे आगे
यह रिपोर्ट इंडीड मंच पर दिसंबर, 2021 से दिसंबर, 2022 तक डाले गए नौकरियों के आंकड़ों पर आधारित है. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि नौकरियों के विज्ञापन के मामले में 16.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बेंगलुरु सबसे आगे रहा. इसके बाद मुंबई (8.23 प्रतिशत), पुणे (6.33 प्रतिशत) और चेन्नई (6.1 प्रतिशत) का नंबर आता है.