जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ अवंतीपोरा में एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े 4 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. एक खास सूचना पर पुलिस ने सेना (42RR) और CRPF 180 Bn के साथ हाफू नगीनपुरा के जंगलों में एक घेरा बनाते हुए और तलाशी अभियान शुरू किया था. तलाशी के दौरान, आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और बाद में उसे नष्ट कर दिया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस ठिकाने से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार व अन्य सामान बरामद किया गया है. इस संबंध में थाना त्राल में कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी संख्या 10/2023 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. शुरुआती जांच के दौरान, अब तक आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़े 4 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान रेशीपोरा निवासी आरिफ बशीर भट पुत्र बशीर अहमद भट, मोहसिन अहमद लोन पुत्र असदुल्लाह लोन, मंजूर अहमद वानी पुत्र मोहिउद्दीन वानी और इरशाद अहमद अहंगर पुत्र अब्दुल गफ्फार अहंगर के रूप में हुई है.
और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद, पूछताछ जारी
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी क्षेत्र में लश्कर के सक्रिय आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान करने में शामिल थे. मामले की जांच जारी है और और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.’ इससे पहले कश्मीर जोन के एडीजीपी जय कुमार ने बताया था कि साल 2022 में कश्मीर में 93 अभियान चलाए गए और इसमें 172 आतंकियों को मार गिराया गया. इनमें लश्कर, जैश, हिजबुल, अल-बद्र और द रेजिस्टेंस फोर्स के आतंकी शामिल थे.