देश

जनजातीय कार्य मंत्रालय की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड पर पहला स्‍थान मिलने पर सम्‍मान समारोह

गणतंत्र दिवस परेड पर जनजातीय कार्य मंत्रालय की झांकी को प्रथम स्‍थान मिलने पर मंगलवार को राजधानी में सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जनजातीय अतिथियों और झांकी कलाकारों का स्‍वागत किया गया और उन्‍हें पुरस्‍कृत किया गया. इस मौके पर देशभर से आए जनजातीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यकम का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्‍या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर केन्‍द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा और राज्‍य मंत्री रेणुका सिंह समेत मंत्रालय के तमाम अधिकारी प्रमुख रूप से शामिल हुए.

गणतंत्र दिवस परेड पर 74 मंत्रालय की झांकियों में 6 मंत्रालय का चयन किया गया. इसमें जनजातीय कार्य मंत्रालय की झांकी काे पहला पुरस्‍कार दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने सभी कलाकारों और मंत्रालय के अधिकारियों को बधाई दी. जिनके प्रयास से झांकी को पहला स्‍थान मिला. इस मौके पर झारखंड, जम्‍मू कश्‍मीर, लेह लद्दाख, हरियाणा, पूर्वोत्‍तर के राज्‍य, तमिलनाडु और उत्‍तराखंड के जनजातीय कलाकारों ने पारंपरिक नृत्‍य प्रस्‍तुत और सांस्‍कृति कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए.