छत्तीसगढ़

धरसींवा कॉलेज में वार्षिक स्नेह सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित…

शासकीय पं. श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय धरसींवा में वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय म विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, और जनपद पंचायत धरसींवा कीअध्यक्ष श्रीमती उत्तरा कमल भारती उपस्थित रहीं। विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत कूंरा के अध्यक्ष श्री ढालेन्द्र वर्मा, ग्राम पंचायत धरसींवा की सरपंच श्रीमती सुल्ताना वहीदा, उपसरपंच श्री साहिल खान, ग्राम पंचायत परसतराई के सरपंच श्री हेमंत वर्मा, ग्राम पंचयत तिवरैया की सरपंच श्रीमती डागेश्वरी राजेन्द्र साहू , ग्राम पंचायत चरौदा के सरपंच श्री छगेन्द्र वर्मा , धरसीव ब्लाॅक महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती मंजू वर्मा, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री दुर्गेश वर्मा, तथा संस्था के पूर्व प्राचार्य एवं वर्तमान संयुक्त संचालक उच्च शिक्षा डाॅ. डी.एस. जगत उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य डाॅ. शबनूर सिद्दीकी ने महाविद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन करते हुए महाविद्यालय के अकादमिक गतिविधियों के साथ ही पूरे सत्र भर में आयोजित विभिन्न साहित्यिक, क्रीड़ा तथा सांस्कृतिक गतिविधियों व उपलब्धियों के बारे मे ंविस्तार से बताते हुए माननीय विधायक महोदया से महाविद्यालय के लिए आवश्यक – कैंटिन की स्थापना, विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम और संख्या के अनुसार अतिरिक्त अध्यापन कक्ष तथा इतिहास, समाजशास्त्र एवं रसायन शास्त्र जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों में शासकीय मद से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू कराये जाने हेतु आवश्यक पहल/कार्यवाही की मांग की।
मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा ने शिक्षा का महत्व बताते हुए महाविद्यालय को शिक्षा का मंदिर बताया, जिसकी गरिमा को बनाकर रखने की जिम्मेदारी यहाँ के समस्त विद्यार्थियों की है। विद्यार्थियों को आहवान करते हुए उन्हें नशे जैसे समाजिक बुराइयों से दूर रहने की नसीहत दी तथा अपने मुहल्ले, गाँव और अपने आसपास के नशे के गिरफ्त में जकडे युवाओं को भी इससे उबरने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य की मांग जैसे अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु आवश्यक पहल तथा कैंटिन के लिए शेड निर्माण कार्य को अतिशीध्र शुरू कराये जाने का आश्वासन दिया। उद्बोधन की कड़ी में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी व जनभागीदारी अध्यक्ष श्री दुर्गेश वर्मा जी तथा रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा ने भी अपने ओजस्वी उद्बोधन से छात्र-छात्राओं में नई उर्जा का संचार किया।
कोरोना काल के त्रासदी के बाद महाविद्यालय में यह पहला बड़ा आयोजन था। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विशेष उत्साह के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न गतिविधयों, प्रतियोगिताओं तथा विश्वविद्यालयीन वार्षिक परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त तथा महाविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के करकमलों से स्वर्ण मंडित पदक तथा प्रमाण पत्र व पुरस्कार भी प्रदान किए गये।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के सम्मानीय सदस्य श्री दानीराम साहू, श्री तुकाराम साहू , श्री छगेन्द्र वर्मा, श्री सखाराम धु्रव, तथा गणमान्य नागरिकगण लोकेश्वरी शर्मा, विद्या पाल, मधु वर्मा, रवि लहरी, रोशनपुरी गोस्वामी, ज्योतिष जी, ईश्वरी शर्मा, अनिल बघेल, लक्ष्मी साहू, डाॅ. सीमा शुक्ला, गोलू भतरीया व गोपाल स्पंज के डायरेक्टर श्री ए.के. चैधरी महेन्द्र स्पंज के श्रृंगी जी, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण कर्मचारीगण जनभागीदारी तथा स्ववित्त निधि से नियुक्त व्याख्याता एवं कर्मचारीगण के साथ बडी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।