देश

World Cancer Day 2023: कैंसर का खतरा 50 की उम्र के बाद ज्यादा, डॉक्टर सारिका गुप्ता ने बताए बचने के तरीके

Cancer Causes, Treatment & Prevention: कैंसर की वजह से हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका सही समय पर पता न लग पाए, तो व्यक्ति की मौत हो जाती है. कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है और उम्र बढ़ने के साथ लोगों को इसका खतरा बढ़ जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खाने-पीने की गलत आदतें, सिगरेट, तंबाकू और अल्कोहल जैसी छोटी-छोटी बातें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की वजह बन सकती हैं. कुछ सावधानियां बरतकर आप कैंसर का सही समय पर पता लगा सकते हैं और इस बीमारी से बचाव भी कर सकते हैं. आज विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जा रहा है. इस दिन का उद्देश्य दुनियाभर में लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना है. इस मौके पर कैंसर स्पेशलिस्ट से बीमारी से जुड़े कुछ जरूरी सवालों के जवाब जान लेते हैं.

नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के गायनेकोलॉजिक ओन्कोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सारिका गुप्ता कहती हैं कि जब शरीर के किसी हिस्से की कोशिकाओं (Cells) में अबनॉर्मल तरीके से मल्टीप्लिकेशन हो जाता है. इससे तय समय पर कोशिकाएं डेड नहीं होतीं और कैंसर की समस्या पैदा हो जाती है. कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है. कुछ लोगों को आनुवांशिक कारणों से भी कैंसर हो सकता है. लिवर कैंसर, लंग कैंसर, सिविक कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, कोलन कैंसर, ओरल कैंसर सबसे कॉमन होते हैं. सबसे ज्यादा लोग इन्हीं कैंसर की चपेट में आते हैं. कोशिकाओं के नाम पर भी कैंसर को क्लासिफाई किया जा सकता है. कुछ कैंसर स्किन में होते हैं, कुछ मसल्स और अन्य जगहों पर होते हैं. कैंसर को लो ग्रेड और हाई ग्रेड में भी डिवाइड करते हैं. लो ग्रेड कैंसर धीरे-धीरे फैलते हैं, जबकि हाई ग्रेड कैंसर बहुत तेजी से फैलते हैं. हाई ग्रेड कैंसर में मौत का खतरा ज्यादा होता है.

कैंसर की बड़ी वजह जान लीजिए
– बिना फिजिकल एक्टिविटी वाली लाइफस्टाइल से कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है.
– प्रोसेस्ड फूड्स में कुछ ऐसे पदार्थ होते हैं, जिनसे कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है.
– पॉल्यूशन में रहने से टॉक्सिक पदार्थ शरीर में पहुंचते हैं, जिससे कैंसर हो सकता है.
– ब्रेस्ट और यूटेरस समेत कई कैंसर की एक बड़ी वजह मोटापा भी हो सकती है.
– शराब, सिगरेट और तंबाकू के इस्तेमाल से कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाती है.
– कुछ लोगों को आनुवांशिक कारणों से भी कैंसर की समस्या हो सकती है.
– सूरज की किरणों के ज्यादा संपर्क में आने से स्किन कैंसर हो सकता है.