छत्तीसगढ़

राजधानी में “पथ विक्रेता कानून~2014” का क्रियान्ययन पर विस्तृत चर्चा हुई और नगर निगम प्रशासन द्वारा राजधानी में पथ विक्रेताओं को विना पर्याप्त नोटिस देकर अमानवीय तरीके से गैर कानूनी रूप से ठेले ठोमचे जप्त करने की निंदा की गई

रायपुर । राजधानी में “पथ विक्रेता कानून~2014” का क्रियान्ययन पर विस्तृत चर्चा हुई और नगर निगम प्रशासन द्वारा राजधानी में पथ विक्रेताओं को विना पर्याप्त नोटिस देकर अमानवीय तरीके से गैर कानूनी रूप से ठेले ठोमचे जप्त करने की निंदा की गई । शासन से पथ विक्रेता कानून ~ 2014 प्राथमिकता के साथ तत्काल लागू करने की मांग की गई । कार्यक्रम के दरमियान कोविड से प्रभावित पथ विक्रेता परिवार को उनके आजीविका संवर्धन हेतु निशुल्क ठेला और डिजिटल वजन कांटा वितरण राष्ट्रीय हॉकर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ हॉकर्स फेडरेशन के अध्यक्ष , गौतम बंद्योपाध्याय के उपस्थिति में एक्शन एंड एसोसिएशन, नई दिल्ली के वरिष्ठ साथी सौरभ कुमार, पटना द्वारा दिया गया ।