देश

एयरबस और बोइंग के साथ AI की मेगा डील! भारत और एयरलाइन के लिए क्या है इसका मतलब? जानें

एयर इंडिया (Air India) ने एयरबस और बोइंग के साथ दो समझौते करके इतिहास रचा है. इन ऐतिहासिक सौदों को लेकर बीते कुछ समय से तैयारियां थीं, लेकिन पिछले साल की गर्मियों में गति पकड़ी और दिसंबर में यह डील होना तय हुआ था. ये समझौते टाटा संस के तहत एयर इंडिया के लिए तो बेहद अहम हैं ही, साथ में ये ग्‍लोबल मैप में भारत की स्थिति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्‍व में फ्रांस और अमेरिका के साथ साझा संबंधों के बारे में भी बताते हैं.

एयर इंडिया ने एयरबस से 250 विमान खरीदने के आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. इनमें 140 A320neo, 70 A321neo सिंगल-आइज़ल प्लेन, 34 A350-1000 और छह A350-900 वाइड-बॉडी शामिल हैं. यह सौदा ब्रिटेन के रोल्स-रॉयस के लिए भी एक बड़ा अवसर है, जिसके ट्रेंट XWB इंजन एयरबस के A350 जेट्स को शक्ति देंगे. इसके साथ ही एयर इंडिया, बोइंग से 220 विमान खरीद रही है. इनमें 190 बी737 मैक्स, 20 बोइंग 787, 10 बोइंग 777एक्स शामिल हैं. एयर इंडिया के पास अतिरिक्त पचास 737 मैक्स और बीस 787 के विकल्प भी हैं.

सबसे बड़े सौदों में से एक, इसी साल से होने लगेगी डिलीवरी
संख्या की बात करें तो, बोइंग के साथ सौदे को 34 बिलियन डॉलर के सूची मूल्य पर अंतिम रूप दिया गया है, जो इस ऑर्डर को डॉलर मूल्य में तीसरा सबसे बड़ा बनाता है. वहीं, यह मात्रा में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा भी है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सौदा अमेरिका में लगभग 10 लाख रोजगार के बराबर के अवसर पैदा करेगा. जहां तक इनकी ​​डिलीवरी का सवाल है, एक इंटरनल में एयर इंडिया ने कहा कि छह A350-900 साल 2023 के अंत में पहली डिलीवरी का हिस्सा होंगे. उसके बाद, 34 A350-1000 कुछ साल बाद वितरित किए जाएंगे.