लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने साइबर बुलिंग (cyberbullying) पर कानून बनाने की वकालत की है. ओम बिरला ने गंगटोक में आयोजित सीपीए इंडिया रीजन के 19वें वार्षिक जोन सम्मेलन के उद्घाटन मौके पर कहा कि साइबर बुलिंग पर ऐसे कानून बनें जिनसे सभी नागरिकों की सुरक्षा मिले. उनका कहना था कि साइबर बुलिंग से हमारे किशोर और नौजवान प्रभावित हो रहे हैं, जिसके बचाव के प्रावधान और कानून की सख्त जरूरत है.
सीपीए इंडिया रीजन की बैठक सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपील की, कि साइबर बुलिंग पर कानून को लेकर अपने राज्य में आम सहमति बनाए. लोकसभा अध्यक्ष का मानना है कि प्रौद्योगिकी की सहायता से विधायिका के कामकाज को जनता तक पहुंचाया जाना चाहिए. जिससे लोगोंं को अपने जनप्रतिनिधि के कामकाज से रूबरू होने का मौका मिलता है. सीपीए इंडिया रीजन की बैठक में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने भी कहा कि भारतीय संसद ने भी भविष्य की तैयारी के लिए डिजिटलीकरण की ओर कदम बढ़ाया है. सीपीए इंडिया रीजन की बैठक आज से सिक्किम की राजधानी गंगटोक मे शुरू हुई है.
संसद और विधानसभाओं को अधिक सुलभ बनाना जैसे मसले पर चर्चा
इस बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, अरुणाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष और सीपीए भारत क्षेत्र जोन-III के अध्यक्ष पासंग डी. सोना, सिक्किम विधान सभा के अध्यक्ष अरुण कुमार उप्रेती, भारत के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारी, संसद सदस्य, सिक्किम विधानमंडल के सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस बैठक में साइबर बुलिंग पर कानून, नशा मुक्त समाज और संसद और विधानसभाओं को जनता और नागरिकों के लिए अधिक सुलभ बनाना जैसे मसले पर चर्चा की जाएगी.