सोने के भाव (Gold Price Today) में गिरावट का सिलसिला जारी है ग्लोबल मार्केट में इस कीमती धातु में कमजोरी के रुख के कारण राजधानी दिल्ली में मंगलवार को गोल्ड का रेट 110 रुपये की गिरावट के साथ 55,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमत भी 550 रुपये लुढ़ककर 63,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 110 रुपये के नुकसान के साथ 55,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी.’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट जारी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,808 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 20.47 डॉलर प्रति औंस रह गयी. रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘एशियाई कारोबार में डॉलर में आई शुरुआती गिरावट का रुख बाद में पलट गया और अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से कॉमेक्स में सोने में आई तेजी पलट गई.’’
चांदी के भाव में भी गिरावट
सोने के साथ-साथ चांदी में भी गिरावट देखने को मिली है .सिल्वर फ्यूचर्स मंगलवार को 434 रुपये से फिसलकर 62,530 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, मार्च डिलीवरी के लिए 295 लॉट के व्यावसायिक कारोबार में चांदी के रेट में 0.69 प्रतिशत या 434 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई.