देश

ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने उठाया बीबीसी पर टैक्स सर्वे का मुद्दा, एस जयशंकर ने दिया टका सा जवाब

जी20 सदस्यों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने यहां बुधवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. ब्रिटिश विदेश मंत्री ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने भारतीय समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान बीबीसी पर आयकर विभाग के सर्वे का मुद्दा उठाया.

वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय से सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ‘विदेश मंत्री जयशंकर ने बीबीसी टैक्स के मुद्दे पर ब्रिटेन के नेता को दृढ़ता से कहा कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए.’

बता दें कि इस साल फरवरी के मध्य में आयकर अधिकारियों ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर के नई दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों की तलाशी ली थी. इसे लेकर ब्रिटिश विदेश मंत्री क्लेवरली ने एएनआई के दिए इंटरव्यू में कहा, बीबीसी एक स्वतंत्र संगठन है और यूके सरकार से अलग है.

समाचार एजेंसी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनाई गई बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के बारे में पूछे जाने पर क्लेवरली से कहा, ‘मैंने डॉक्यूमेंट्री नहीं देखी, लेकिन मैंने यूके और भारत में प्रतिक्रियाएं देखी हैं. बीबीसी एक स्वतंत्र संगठन है और सरकार से अलग है. मेरा डॉ. जयशंकर के साथ एक मजबूत व्यक्तिगत संबंध है… ब्रिटेन और भारत के बीच संबंध भी दिन ब दिन मजबूत हो रहे हैं.’

इस बीच भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बोलते हुए क्लेवरली ने कहा, ‘हम भारत के साथ बहुत कारोबार करते हैं और इस पर बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं. मैं भारत के वाणिज्य मंत्री से मिलूंगा. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस व्यापार समझौते से दोनों देशों को लाभ हो और अरबों पाउंड का द्विपक्षीय व्यापार हो.’