देश

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री युवा संसद उत्‍सव के विजेताओं से मिले और पुस्‍तक भेंट की

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल और सूचना, प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर राजधानी दिल्‍ली में आयोजित एक सांस्‍कृतिक कार्य्रम में राष्‍ट्रीय यूथ संसद फेस्‍टीवल 2023 के विजेताओं से मिले और उन्हें ‘मोदी@20: ड्रीम्‍स मीट डिलीवरी’ पुस्‍तक उपहार स्‍वरूप भेंंट की. ‘श्रेष्‍ट भारत एक भारत’ थीम पर सांस्‍कृतिक शाम का आयोजन किया गया था.

राष्‍ट्रीय यूथ संसद फेस्‍टीवल 2023 के विजेताओं के सम्‍मान में एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसका थीम ‘श्रेष्‍ट भारत एक भारत’ थी. इसमें युवा संसद उत्‍सव 2023 के सभी विजेता शामिल हुए. इस दौरान विजेताओं ने केन्‍द्रीय मंत्री के साथ फोटो खिंचवाया. अंत में केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सभी विजेताओं को ‘मोदी@20: ड्रीम्‍स मीट डिलीवरी’ पुस्‍तक भेंट की.

पंजाब से युवा उत्सव-इंडिया@2047 का शुभारंभ

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल अनुराग सिंह ठाकुर शनिवार को पंजाब के रोपड़ से युवा उत्सव-इंडिया@2047 का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर युवा उत्सव के डैशबोर्ड भी लांच किया गया. युवा उत्सव आज एक साथ प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), हरिद्वार (उत्तराखंड), धार और होशंगाबाद (मध्य प्रदेश), हनुमानगढ़ (राजस्थान), सरायकेला (झारखंड), कपूरथला (पंजाब), जलगांव (महाराष्ट्र), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), करीमनगर (तेलंगाना), पलक्कड़ (केरल), कुडालोर (तमिलनाडु) में आयोजित किया गया.