देश

सस्ता सोना बेचेगी सरकार, 6 से 10 मार्च के बीच कर सकेंगे निवेश, चेक करें इश्‍यू प्राइस

अगर आप होली के मौके पर सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. सरकार आगामी 6 मार्च, 2023 से सस्‍ता सोना खरीदने का मौका देने वाली है. निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम के तहत 10 मार्च, 2023 तक निवेश कर सकेंगे. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की चौथी सीरीज (Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23 – Series IV) सब्सक्रिप्शन के लिए 6 मार्च से 10 मार्च तक खुलेगी.

पांच दिन के लिए खुल रहे गोल्ड बॉन्ड के लिए कीमत 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 2022-23 के चौथे सीरीज के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम खरीद के लिए 6 मार्च 2023 से लेकर 10 मार्च 2023 के बीच उपलब्ध होगी.

ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट
ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया गया है. इनके लिए उन्हें डिजिटल माध्यम से पेमेंट करना होगा. इसका मतलब हुआ कि ऑनलाइन पेमेंट करने वाले निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,561 रुपये प्रति ग्राम होगा.

कहां से खरीद सकेंगे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?
आरबीआई भारत सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड जारी करता है. ये निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक (स्मॉल फाइनेंस बैंक, पेमेंट बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि., क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि., डेजिग्नेटेड पोस्ट ऑफिस, एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) के जरिए की जाएगी.