ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज आज से चार दिनों के भारत दौरे पर होंगे. अल्बानीज अपने इस दौरे के दौरान अहमदाबाद के आलावा मुंबई और दिल्ली जाएंगे. यह साल 2017 के बाद से किसी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की पहली भारत यात्रा है, इस कारण से इसे कई मायनों में खास माना जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के पहले दिन अहमदाबाद में साबरमती आश्रम के दौरे के आलावा राजभवन में होली के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. वहीं दौरे के दूसरे दिन वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच देखेंगे. मैच देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां INS विक्रांत पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
अपनी यात्रा के दूसरे दिन की देर शाम अल्बानीज दिल्ली पहुंचेंगे. यहां रात्रि विश्राम के बाद तीसरे दिन राष्ट्रपति भवन में उनके आधिकारिक स्वागत से लेकर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उनकी मुलाकात होगी और इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत होगी.
ऑस्ट्रेलिया पीएम बोले- भारत के साथ रिश्ते मजबूत
पिछले साल मई में ऑस्ट्रेलिया के पीएम बने एंथनी अल्बानीज की बतौर प्रधानमंत्री की ये पहली भारत यात्रा है और इस दौरान आर्थिक सहयोग, रक्षा सहयोग से लेकर विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर बात होगी. उन्होंने अपनी भारत यात्रा को लेकर जारी बयान में कहा, ‘भारत के साथ हमारे संबंध मजबूत हैं, लेकिन यह और मजबूत हो सकते हैं.’
अल्बानीज ने कहा, ‘भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत साझेदारी हमारे क्षेत्र की स्थिरता के लिए अच्छी है. इसका एक मकसद अधिक अवसर, अधिक व्यापार व निवेश के साथ-साथ हमारी अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत बनाना और हमारे लोगों को सीधे लाभ पहुंचाना भी है.’