अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में हिल स्टेशन पर घूमने का मन बना रहे हैं तो फ्लाइट की टिकट एडवांस में बुक करा लें. क्योंकि इस बार समर सीजन में फ्लाइट की संख्या कम होगी. 26 मार्च से शुरू होने वाले समर शेड्यूल के दौरान देश में सक्रिय एयर लाइंस कंपनी कुल 22,907 साप्ताहिक घरेलू उड़ानें संचालित करेंगी. फ्लाइट्स की यह संख्या पिछले साल के समर शेड्यूल 25,309 से कम है.
हालांकि, विमानन नियामक DGCA के अनुसार, विंटर सीजन में संचालित हुई 21,941 साप्ताहिक उड़ानों की तुलना में गर्मी में उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स की संख्या 4.4 प्रतिशत अधिक है. समर शेड्यूल 26 मार्च से 28 अक्टूबर तक है.
किस एयरलाइंस कंपनी के पास कितनी फ्लाइट?
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज में कहा कि 2022 के विंटर प्रोग्राम में 106 हवाईअड्डों से हर सप्ताह 21,941 फ्लाइट्स की तुलना में समर शेड्यूल में 110 हवाईअड्डों से प्रति सप्ताह 22,907 विमान उड़ान भरेंगे.
इस सीजन में कम से कम 11 घरेलू एयरलाइंस कंपनी अलग-अलग रूट पर अपनी सेवाएं संचालित करेंगी, इनमें इंडिगो की इंडिगो की सबसे अधिक 11,465 साप्ताहिक उड़ानें हैं जबकि 2022 यह संख्या 10,085 थी.समर शेड्यूल में स्पाइसजेट की केवल 2,240 साप्ताहिक उड़ानें होंगी, जो विंटर शेड्यूल में 3,193 साप्ताहिक उड़ानों की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत कम है. वहीं, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया 2,178 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी, जो विंटर में 1,990 उड़ानों से 9.45 प्रतिशत ज्यादा है.