देश

कोरोना के XBB.1.16 वेरियंट ने बढ़ाई चिंता, जल्द देश भर में होगी मॉक ड्रिल

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नये स्वरूप ‘एक्सबीबी 1.16’ (XBB 1.16) के 349 मामले सामने आए. देश में संक्रमण के मामलों में हालिया वृद्धि के लिए कोरोना के इस नये स्वरूप को जिम्मेदार माना जा रहा है. ‘इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम’ (इन्साकॉग) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आंकड़ों के मुताबिक, नये स्वरूप के 349 मामले नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नमूनों की जांच में सामने आए हैं. इस स्वरूप के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 105, तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 61 और गुजरात में 54 पाए गए हैं.

इन्साकॉग के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में दो सैंपल्स में नये वेरिएंट ‘एक्सबीबी 1.16’ की पुष्टि हुई थी और फरवरी में इस स्वरूप के 140 मामले सामने आए थे जबकि मार्च में अब तक 207 नमूनों में ‘एक्सबीबी 1.16’ की पुष्टि हो चुकी है. हाल में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.

देश में किया जाएगा मॉक ड्रिल का आयोजन
देश में इन्फ्लूएंजा के मामलों में वृद्धि और पिछले कुछ हफ्तों में कोविड -19 मामलों में तेजी देखी जा रही है. इसी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उनकी तैयारियों का आकलन करने के लिए जल्द ही एक मॉक ड्रिल की जाएगी जिससे लोगों को दोनों तरह के खतरों से बताया जा सके.

इससे पहले 27 दिसंबर को देश भर के अस्पतालों में कोविड को लेकर उनकी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मॉक ड्रिल की गई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने आगे बताया कि अभी भारत में वैश्विक मामलों के 1 फीसदी मामले थे.

इन आठ राज्यों में सबसे ज्यादा केस
रिपोर्टों के अनुसार, वर्तमान में महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान ऐसे आठ राज्य हैं जहां कोविड-19 के केस सबसे ज्यादा हैं.

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,300 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,99,418 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,605 पर पहुंच गई है.