महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों (Maharashtra Coronavirus Cases) में काफी तेजी से बढ़ोतरी होती देखी जा रही है. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 803 नए केस सामने आए हैं, जो कि पिछले दिन की तुलना में काफी ज्यादा हैं. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 3 मौतें भी हुई हैं. इतने ज्यादा नए केस आने के बाद महाराष्ट्र के एक्टिव मामलों की संख्या एक बार फिर से चार हजार के करीब पहुंच रही है. वर्तमान में महाराष्ट्र में 3,987 एक्टिव केस हैं. इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हो गई थी जबकि 569 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इससे पहले मंगलवार को राज्य में 711 नए केस सामने आए थे.
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र भी एक्शन में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस संबंध में राज्यों के हालात, उनकी तैयारी का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को बैठक करेंगे. वहीं महाराष्ट्र के अलावा देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 606 नए केस सामने आए हैं. वहीं 340 लोग यहां ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान हुए 3569 टेस्ट हुए हैं जिसमें से 606 पॉजिटिव हैं, जबकि संक्रमण दर 16.98% है. स्वास्थ्य विभाग ने एक मरीज की मौत की भी सूचना दी है. हालांकि मौत का प्राथमिक कारण कोविड नहीं है. फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव मामलों की संख्या 2060 है.
वहीं राजस्थान में भी कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है. राज्य में गुरुवार को और 100 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं इस घातक वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई.
देश में गुरुवार को आए 5,335 नए केस
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को राज्य में 100 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इसमें राजधानी जयपुर में 21, राजसमंद में 13, जोधपुर में 10, बीकानेर में नौ, अलवर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर में 7-7, पाली में छह संक्रमित मरीज शामिल हैं.