देश

दूसरे बैंक से लिया लोन तो रहें ज्‍यादा सावधान! EMI चूके तो लगेगी डबल पेनाल्‍टी, क्‍या है दोहरी सजा का यह फंडा

पैसों की तत्‍काल जरूरत को पूरा करने के लिए बैंक से लोन लेना सबसे आसान और सुविधाजनक तरीका होता है. लोन चाहे मकान के लिए पर्सनल लोन लिया गया हो अथवा व्‍यक्तिगत खर्च के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan) , सभी की ईएमआई का भुगतान एक तय डेट पर करना जरूरी होता है. अगर किसी कारण से आप ईएमआई चुकाने में चूक जाते हैं तो बैंक इस पर पेनाल्‍टी वसूलता (Penalty on EMI Bounce) है और आपका सिबिल स्‍कोर यानी क्रेडिट स्‍कोर भी डाउन कर देता है. यहां तक की बात तो सभी जानते हैं, लेकिन हम आपको बताते हैं एक ईएमआई मिस होने पर दो बैंक कैसे पेनाल्‍टी वसूलते हैं.

दरअसल, बहुत से ग्राहकों का सैलरी अकाउंट या सेविंग अकाउंट अथवा चालू खाता दूसरे बैंक होता है और वे पर्सनल या होम लोन किसी और बैंक से ले लेते हैं. आपने लोन भले ही किसी बैंक से लिया हो, लेकिन इसकी ईएमआई आपके खाते वाले बैंक से ही काटी जाएगी. ऐसे में अगर आप किसी ईएमआई को चुकाने से चूकते हैं तो दोनों ही बैंक आपसे पेनाल्‍टी वसूलेंगे. इस तरह एक गलती की दोगुनी सजा आपको मिलेगी.

उदाहरण से समझिए
सरकारी स्‍कूल में अध्‍यापिका प्रियंका का सैलरी अकाउंट आईडीबीआई बैंक में है. उन्‍होंने व्‍यक्तिगत जरूरत के लिए एचडीएफसी बैंक से 11 लाख रुपये का लोन लिया था. प्रियंका को हर महीने की 6 तारीख को ईएमआई का भुगतान करना होता है. उनकी सैलरी भी अमूमन 4 या 5 तारीख को आ जाती है. बीते 2 साल से वह अपने लोन की ईएमआई समय पर चुका रही थीं, लेकिन पिछले महीने उनके खाते में कुछ पैसे कम होने की वजह से ईएमआई मिस हो गई.