देश

देश की पहली ‘वॉटर मेट्रो’ को पीएम मोदी ने कोच्चि में दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में देश की पहली वॉटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई. 1137 करोड़ की लगत से बने इस वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम के साथ राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी मौजूद थे. बैट्री संचालित इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नौकाएं कोच्चि के 10 द्वीपों को जोड़ेंगी. इसके जरिये कुल 78 किमी की दुरी तय की जाएगी. कोच्चि जैसे बैक वॉटर शहरों में वॉटर मेट्रो काफी उपयोगी है. बैटरी संचालित होने की वजह से राज्य को प्रदूषण से भी बहुत राहत मिलेगी. इसके अलावा अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री ने वंदे भारत ट्रेन, तिरुअनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क के उद्घाटन के अलावा 3200 करोड़ की अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी. वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट में केरल सरकार ने 100 करोड़ और शेष फंडिंग जर्मन एजेंसी KFW की ओर से की गई है. हर मेट्रो में 100 यात्री बैठ सकेंगे.