देश

फिर आया छंटनी का दौर, अमेजन समेत इन कंपनियों ने कर्मचारियों को थमाया नोटिस, हजारों नौकरियां जाना तय

दुनिया में आर्थिक मंदी का डर अब भी बरकरार है और इसके चलते ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है. अमेरिका समेत पश्चिमी देशों में कुछ कंपनियों ने फिर हजारों एम्पलॉइज को नौकरी से निकाल दिया है. इनमें ड्रॉप बॉक्स, 3M, क्लब हाउस और अमेजन जैसी दिग्गज कंपनी शामिल है. इन सभी कंपनियों ने छंटनी की वजह कमजोर आर्थिक अनुमान का हवाला दिया है.

पिछले साल अक्टूबर-नवंबर से कमजोर ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक के चलते ट्विटर, अमेजन, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों ने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. इसके बाद छोटी टेक कंपनियों में भी छंटनी का दौर शुरू हुआ, जो अब तक जारी है.

कमजोर आर्थिक हालात का दिया हवाला
क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइडर ड्रॉपबॉक्स ने गुरुवार को कहा कि स्लो बिजनेस ग्रोथ के चलते यह कड़ा फैसला लेना पड़ रहा, जिसमें कंपनी छंटनी के जरिए अपनी ग्लोबल वर्कफोर्स में 16% की कटौती करेगी. 2022 के आखिरी तक कंपनी के पास 3,118 फुलटाइम कर्मचारी थे, जिनमें से 2,583 एम्पलॉाइज अमेरिका में हैं.

वहीं, कंपनी ने कहा कि उसने अपनी AI प्रोजेक्ट्स पर फोकस बढ़ाने के लिए कुछ कर्मचारियों को एक टीम से दूसरी टीम में ट्रांसफर किया है, लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बेहतर इस्तेमाल के लिए उसे नई प्रतिभाओं की जरूरत होगी.

प्रभावित कर्मचारियों को मदद का भरोसा
छंटनी के जरिए कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली लिस्ट में मैन्युफैक्चरिंग दिग्गज कंपनी 3M भी शामिल है. कंपनी ने इस साल जनवरी के बाद फिर छंटनी का ऐलान किया है. इस राउंड में 6,000 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी जाएगी. 3M में छंटनी से प्रभावित एम्पलॉइज की संख्या अब बढ़कर 8,500 हो गई है क्योंकि जनवरी में भी कंपनी ने 2,500 लोगों को जॉब से निकाल दिया था. 2022 के आखिरी तक कंपनी में कर्मचारियों की कुल संख्या 92000 थी लेकिन छंटनी के जरिए कंपनी ने 9 फीसदी कर्मचारियों को निकाल दिया है.