विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक सहित धरने पर बैठी महिला पहलवानों के धरने पर शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे. जंतर-मंतर पर पहुंचे सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाली ये सभी महिला खिलाड़ी हमारी बेटियां हैं, इन्हें इंसाफ मिलना ही चाहिए. आरोपी चाहे जितना भी शक्तिशाली हो, उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
सीएम केजरीवाल ने देश की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि, लोग एक-दो दिन की छुट्टी लेकर यहां इन पहलवानों की मदद करने आएं. फिर चाहे लोग आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस या किसी भी पार्टी से हों या किसी पार्टी से न भी जुड़े हों, वे यहां जरूर आएं. जो आदमी इतना ताकतवर है कि उसके खिलाफ एफआईआर करने में 7 दिन लग गए और सुप्रीम कोर्ट लग गया, अगर ये बच्चे संघर्ष न करते तो बच्चियों के साथ गलत काम होता रहता. ये पहलवान अपने लिए नहीं लड़ रहे हैं.
केजरीवाल ने आगे कहा, ‘जितने लोग भी देख रहे हैं, वे एक-दो दिन की छुट्टी लेकर यहां जरूर आएं और इन महिला पहलवानों का साथ दें. मेरा दिल कहता है कि जरूर इनको सफलता मिलेगी. मेरी एक और गुजारिश है केंद्र सरकार से कि इतनी निर्दयी मत बनो, इन बच्चों का बिजली पानी सब बंद कर दिया है. इनके गद्दे नहीं आने दे रहे हैं. दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मुझसे जो बन पड़ेगा मैं करूंगा लेकिन इनके साथ ऐसा तो मत करो, ये तो मानव अधिकार है. ये तो इंसानियत है. ये हमारे ही बच्चे हैं. इन्होंने हमारा नाम रोशन किया था. इसलिए थोड़े किया था कि एक दिन इनका खाना-पानी रोक दिया जाएगा.’
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा भी पहलवानों से मिलने धरनास्थल पर पहुंची थीं. उन्होंने पहलवानों के धरने पर अपना समर्थन दिया था.