भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ने के एक दिन बाद वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय (Nand Kumar Sai) सोमवार को छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस (congress) में शामिल हो गए. छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. रायपुर में कांग्रेस मुख्यालय में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और पार्टी अध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में साय को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई गई. बघेल ने साय का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि यह छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के हित के लिए है.
दो बार के पूर्व लोकसभा सांसद और तीन बार के विधायक रह चुके नंदकुमार साय (77 वर्ष) ने पूर्व में अविभाजित मध्य प्रदेश और बाद में छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम किया है. साय को सरगुजा संभाग (उत्तरी छत्तीसगढ़) के आदिवासी बहुल हिस्सों में एक प्रभावशाली नेता माना जाता है. इससे पहले साय ने रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उत्तरी छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखने वाले बीजेपी के एक प्रमुख आदिवासी चेहरे साय पहली बार 1977 में मध्य प्रदेश में तपकरा सीट (अब जशपुर जिले में) से जनता पार्टी के विधायक चुने गए थे.