देश

पीएम नरेन्द्र मोदी: 10 मई को आएंगे राजस्थान, श्रीनाथ जी के करेंगे दर्शन, देंगे ये बड़ी सौगातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 10 मई को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी राजस्थान को रेलवे, हाईवे और मेडिकल से जुड़ी कई बड़ी सौगातें देंगे. इसके साथ ही बीजेपी (BJP) की जनसभा को संबोधित करते हुए चुनावी अभियान को भी आगे बढ़ाएंगे. प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान आयोजित होने वाली बीजेपी की सभा में बड़ी भीड़ जुटाने की संभावना है. बीजेपी के प्रदेश प्रतिनिधि इसकी तैयारी में जुट गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान यात्रा को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को सुबह 10.30 बजे उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री यहां विशेष विमान से आएंगे. उसके बाद वे वायु सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना होकर नाथद्वारा जाएंगे. प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार श्रीनाथजी की पवित्र नगरी नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन करेंगे. पीएम मोदी यहां राजभोग झांकी के दर्शन के साथ विशेष पूजा अर्चना करेंगे.

मावली-मारवाड़ जंक्शन मीटर गेज लाइन बदलेगी ब्रॉडगेज में
श्रीनाथ जी के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री दामोदर धाम स्टेडियम पहुंचेंगे. वहां बड़ी जनसभा का आयोजन होगा. बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम रेलवे मंत्रालय की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री मावली-मारवाड़ जंक्शन मीटर गेज लाइन को आमान परिवर्तित कर ब्रॉड गेज में बदलने के कार्य का शिलान्यास करेंगे. यह प्रदेशवासियों के लिए बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है. नाथद्वारा से प्रधानमंत्री आबू रोड जाएंगे. आबूरोड में ब्रह्माकुमारी आश्रम के शांतिवन में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है.