देश

भारत की पहली डिजिटल जनगणना, इस बार घर पर नहीं होगी दस्तक… मोबाइल पर दे सकेंगे जानकारी

जब भारत में अगली जनगणना होगी, तो आप घर बैठे इंटरनेट के जरिए एक पोर्टल पर एक प्रश्नावली भरेंगे और गणना करने वाला आपके भरे हुए फार्म को अपने मोबाइल के जरिए डिजिटली भारत के रजिस्ट्रार जनरल के कार्यालय (ORGI) भेज देगा. इस बात की पूरी संभावना है कि इस तरह अगली जनगणना के आंकड़े बेहद जल्दी जारी किए जा सकेंगे.

यह प्रक्रिया गणना करने वालों की घर घर जाकर लंबे फार्म भरने की पारंपरिक छवि से बिल्कुल अलग होगी. न्यूज 18 को मिली विस्तृत जानकारी बताती है कि यह भारत की सही मायने में पहली डिजिटल जनगणना होगी जो अगली जनगणना में आमूलचूल परिवर्तन ला देगी. इसमें लोगों को इंटरनेट के माध्यम से घर से ही जनगणना प्रश्नावली भरने में सक्षम बनाया जाएगा. तकनीकी रूप से सशक्त गणना करने वाले इस डेटा को अपने मोबाइल के ज़रिए तुरंत रजिस्ट्रार कार्यालय में भेज देंगे.

यह प्रक्रिया पहले से कई गुना तेजी से जनगणना के आंकड़ों को एकत्र करके उपलब्ध कराने में सक्षम होगी, और सरकार को अपनी नीति निर्माण के लिए नवीनतम डेटा बेहद जल्दी मिल सकेगा.

डिजिटल जनगणना
जनगणना की प्रक्रिया 2021 में होनी थी, लेकिन कोविड की वजह से इसमें देर हो गई. अब जल्दी ही यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिसके तहत देश भर के करीब 33 करोड़ परिवारों की अनुमानित 136 करोड़ आबादी का डेटा एकत्र किया जाएगा.

पूर्व में, इतनी बड़ी मात्रा में क्षेत्र से एकत्र किए गए डेटा का डिजिटलीकरण एक विशाल और संसाधन खपाने वाला कार्य था. इस वजह से लगभग एक दशक तक इसकी प्रक्रिया और परिणामों के प्रसार में काफी देर लग जाती थी. सरकार को लग रहा था कि इस वजह से त्वरित योजना और नीति निर्माण में डेटा की जो उल्लेखनीय भूमिका होती है वह घट जाती है. इसी के चलते भारत की पहली डिजिटल जनगणना की योजना तैयार हुई, जो जनता को इस प्रक्रिया का हिस्सा बनाकर उनके हाथों में ताकत देने का अवसर प्रदान करेगी.