देश में निष्पक्ष चुनाव कराने में चुनाव आयोग (Election Commission) की भूमिका अहम होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों राजस्थान के माउंट आबू में लोकतंत्र को मजबूत करने में राज्य चुनाव आयोगों (Role of State Election Commissions) की भूमिका पर एक ऐतिहासिक सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों के चुनाव आयुक्तों ने भाग लिया. इस सम्मेलन का उद्घाटन राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया. सम्मेलन में आए वक्ताओं ने जमीनी स्तर पर मजबूत लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने में राज्य चुनाव आयोगों (SEC) द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और सुधार की संभावनाओं पर भी अपने विचर व्यक्त किए. इस कार्यक्रम में राज्यों के चुनाव आयुक्तों के अलावा विधि सचिवों, नॉलेज पार्टनर, शिक्षाविदों और उद्यमियों ने भी भाग लिया.
बीते 5 और 6 जन को आयोजित इस सम्मेलन की शुरुआत राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के मुख्य भाषण से हुई. कलराज मिश्र ने अपने भाषण में देश में जीवंत और समावेशी लोकतांत्रिक व्यवस्था के महत्व पर जोर दिया. कलराज मिश्र ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने में राज्य चुनाव आयोगों के द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. मिश्र ने कहा कि लोकतंत्र व लोकतांत्रिक संस्थाओं में आमजन के विश्वास को मजबूत करने में निर्वाचन आयोगों की प्रभावी भूमिका है. मतदान के प्रति लोगों को जागरूक कर चुनाव प्रक्रिया में नागरिकों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है.