देश

अगले हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल? इन फैक्टर्स से तय होगी मार्केट की दिशा, जानें एक्सपर्ट्स की राय

इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) और महंगाई (Inflation) जैसे मैक्रो इकोनॉमिक डेटा इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे. इसके अलावा अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Fed) का ब्याज दर पर निर्णय और ग्लोबल ट्रेड भी स्थानीय बाजारों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. एनालिस्ट्स ने यह राय जताई है.

एनालिस्ट्स का कहना है कि विदेशी फंड की गतिविधियां भी शेयर बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगी. रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट टेक्निकल रिसर्च अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘अब सभी की निगाहें संकेतकों के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक के नतीजों पर है, जो 14 जून को आएंगे. बाद के सत्रों में यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ECB) और बैंक ऑफ जापान (BOJ) भी अपने नीतिगत निर्णयों की घोषणा करेंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैक्रो इकोनॉमिक मोर्चे पर बाजार भागीदारों की निगाह इस सप्ताह आईआईपी, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित महंगाई और थोक महंगाई के आंकड़ों पर रहेगी. इसके अलावा मानसून की प्रगति पर भी सभी की निगाह रहेगी.’’

आंकड़ों की घोषणा बुधवार को
मैक्रो इकोनॉमिक मोर्चे पर अप्रैल के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और मई के महंगाई के आंकड़े सोमवार को आएंगे. होलसेल प्राइस इंडेक्स आधारित महंगाई के आंकड़ों की घोषणा बुधवार को होगी.