देश

किराए पर रहने वालों को अब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी जेब, इस शहर पर होगा सबसे ज्यादा असर, एक रिपोर्ट ने खोल दी पोल

लगातार बढ़ती महंगाई का असर हर चीज पर देखा जा रहा है. इससे बाकी सभी चीजों के साथ साथ मकानों के किराए में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. मर्सर की ‘कॉस्ट ऑफ लिविंग रिपोर्ट-2023’ के सर्वे में पता चला है कि पिछले एक साल में शहरों में मकानों का किराया 20 फीसदी तक बढ़ गया है. इस सर्वे में सभी प्रमुख शहरों 200 से ज्यादा वस्तुओं और सेवाओं की अनुमानित कीमतों की तुलना की गई, जिसमें आवास, भोजन, परिवहन, घरेलू सामान, कपड़े और मनोरंजन जैसी मूलभूत जरूरत की चीजें शामिल है.

इस महंगाई का असर केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के लगभग सभी देशों पर पड़ा है. मर्सर की रिपोर्ट के मुताबिक, हांगकांग, सिंगापुर और ज्यूरिख इस साल दूसरे देशों से आने वाले कामगारों के लिए सबसे महंगे शहर बन गए हैं. वहीं सबसे सस्ते शहरों में पाकिस्तान के दो शहर कराची और इस्लामाबाद शामिल हैं.

भारत में मुम्बई सबसे महंगा शहर
‘कॉस्ट ऑफ लिविंग रिपोर्ट-2023’ सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में यात्रियों और प्रवासियों के लिए मुम्बई देश का सबसे महंगा शहर है. यहां पिछले एक साल में मकानों के किराए में सबसे ज्यादा 15-20 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है. वहीं मुम्बई के बाद नई दिल्ली और बैंगलोर का नम्बर आता है. इस रिपोर्ट के अनुसार, मुम्बई पांच महाद्वीपों के 227 शहरों में 147वें नम्बर पर है. भारत के अन्य प्रमुख शहरों जैसे चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे में रहने की लागत मुंबई की तुलना में 50 फीसदी से भी कम है.

दुनिया के महंगे शहरों में हांगकांग सबसे ऊपर
यात्रियों और प्रवासियों के लिए रहने की लागत के हिसाब से हांगकांग दुनिया का सबसे महंगा शहर है. दुनिया के सबसे महंगे शहरों की इस रैंकिंग में दिल्ली 169वें, चेन्नई 184वें, बैंगलोर 189वें, हैदराबाद 202वें, कोलकाता 211वें और पुणे 213वें नम्बर पर है. वहीं मुंबई और दिल्ली एशिया के 35 सबसे महंगे शहरों में शामिल हैं.