देशभर में गुरुवार को ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Adha) यानी बकरीद (BakraEid) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu), उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को ईद की दिली मुबारकबाद दी. पीएम मोदी ने देशवासियों को आषाढ़ी एकादशी (Ashadhi Ekadashi) की भी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सुखी, शांतिपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण के लिए हमेशा मिलकर काम करने करने का आग्रह भी किया.
भारत की राष्ट्रपति (President of India) द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को ईद-उल-जुहा के अवसर पर बधाई देते हुए कहा, ‘मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. ईद-उज-जुहा प्रेम, त्याग और बलिदान का पवित्र त्योहार है. यह त्योहार हमें त्याग के मार्ग पर चलने और नि:स्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है. आइए, इस अवसर पर हम सब समाज में आपसी भाईचारे और परस्पर सौहार्द को बढ़ाने का संकल्प लें.’
देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने भी ईद-उल-जुहा के मौके पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ‘ईद-उल-जुहा त्याग, निस्वार्थता का प्रतीक और हमारी कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है. यह परिवारों और समुदायों के लिए एक साथ आकर खुशियाँ और आशीर्वाद साझा करने का भी अवसर है. यह ईद हम सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लाए.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने ईद-उल-अज़हा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन सभी के लिए सुख और समृद्धि लाए. यह हमारे समाज में एकजुटता और सद्भाव की भावना को भी कायम रखे. ईद मुबारक!