देश

हर ग्राहक तक इंटरनेट और 4जी फोन पहुंचाना लक्ष्‍य, जियो भारत V2 के दम पर पूरा होगा सपना : आकाश अंबानी

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने देश का सबसे सस्‍ता 4जी फोन लॉन्‍च कर दिया है. इस फोन से पर्दा उठाते हुए रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, ‘हमारा लक्ष्‍य देश के हर ग्राहक तक इंटरनेट की पहुंच बनाना और हर हाथ में 4जी फोन पकड़ाना है. हमने 6 साल में इस दिशा में काफी अचीवमेंट पाई है और जियो भारत V2 के दम पर जल्‍द लक्ष्‍य हासिल भी कर लेंगे.’

रिलायंस जियो के चेयरमैन ने इस बात पर चिंता जताई कि पहले तकनीक की पहुंच कुछ चुनिंदा लोगों तक ही होती थी. उन्‍होंने कहा, ‘अब तकनीक पर सिर्फ कुछ लोगों का अधिकार नहीं होगा, बल्कि हर किसी को इंटरनेट और तकनीक का आसानी से फायदा मिलेगा. एक तरफ दुनिया 5जी की दौड़ में लगी है और भारत में अभी भी 25 करोड़ मोबाइल फोन उपयोगकर्ता 2जी में ‘फंसे’ हुए हैं. ये ग्राहक आज भी इंटरनेट की सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.’

इस आंदोलन में हर भारतीय का स्‍वागत
आकाश अंबानी ने कंपनी का लक्ष्‍य साफ करते हुए कहा, ‘6 साल पहले जब जियो लॉन्च किया गया था, तब एक उद्देश्‍य था कि जियो इंटरनेट को सब तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. नया जियो भारत फोन उस दिशा में एक और कदम है. इस आंदोलन में शामिल होने के लिए हम हर भारतीय का स्वागत करते हैं. उम्‍मीद है कि जल्‍द ही 2जी फोन का इस्‍तेमाल करने वाले ग्राहक इस सस्‍ते 4जी फोन पर शिफ्ट हो जाएंगे.