भारतीय सर्राफा बाजार में आज (शुक्रवार) 4 अगस्त, 2023 को चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई है. दस ग्राम सोने के भाव में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. एक किलो चांदी की दरों में कमी आई है और अब यह 74,900 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा, हालांकि, चांदी की कीमत 100 रुपये टूटकर 74,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना में भी कोई बदलाव नहीं
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,934 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा जबकि चांदी नुकसान के साथ 23.47 डॉलर प्रति औंस रही. सरकारी बॉन्ड से प्राप्ति बढ़ने और मजबूत डॉलर इंडेक्स के कारण इस सप्ताह सोने की कीमतों पर दबाव रहा.
फेडरल रिजर्व बढ़ा सकता है ब्याज
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी रोजगार आंकड़े, जो शुक्रवार को ही आने वाले हैं, फेडरल रिजर्व की अगली ब्याज दर वृद्धि के संदर्भ में संकेत दे सकतें है.
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
Gold ETF के प्रति बढ़ा निवेशकों का आकर्षण
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फेंड्स यानी गोल्ड ईटीएफ में अप्रैल-जून की तिमाही में 298 करोड़ रुपये का निवेश आया है. इससे पहले लगातार 3 तिमाही के दौरान गोल्ड ईटीएफ से निकासी देखने को मिली थी. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों से पता चलता है कि रिपोर्टिंग तिमाही में गोल्ड ईटीएफ के एसेट बेस और इनवेस्टर अकाउंट या फोलियो की संख्या में वृद्धि हुई है.