दरअसल, राइजिंग इंडिया शी-शक्ति कॉनक्लेव महिलाओं की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने, उनकी कहानियां शेयर करने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा. ‘राइजिंग इंडिया-शी शक्ति’ (Rising India-She Shakti) उन महिलाओं की पहचान को बढ़ाना चाहती है, जिन्होंने लैंगिक रूढ़िवादिता को भी तोड़ा और आत्मानिर्भरता को प्रेरित किया.
राइजिंग इंडिया शी-शक्ति कॉनक्लेव में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी. कॉन्क्लेव में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, प्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले, फेमस प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान समेत कई अन्य प्रभावशाली हस्तियां भी भाग लेंगी. वक्ताओं के साथ-साथ इस कार्यक्रम में जीवन के सभी क्षेत्रों की उन महिलाों से भी बातचीत होगी, जिन्होंने भारत का नाम रोशन किया है और महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है.
इतना ही नहीं, भारत की मिसाइल वुमन टेसी थॉमस, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य शमिका रवि, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 500 से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद करने वालीं बुधरी ताती, भारत की पहली महिला ट्रक ड्राइवर योगिता रघुवंशी सहित कई महिला नायक सम्मेलन में अपनी प्रेरक कहानियां शेयर करेंगी.